
राज्य सरकार ने वित्त विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया है। वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त भी किया है। तबादले की सूची जारी कर दी गई। जारी आदेश में अविनाश भट्ट को छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा क्षेत्रीय कार्यालय 2 में स्थानांतरित किया गया है।
इन अधिकारी और कर्मचारियों का हुआ तबदला
इसके अलावा जैनेंद्र कुमार पटेल ज्येष्ठ संपरीक्षक को कार्यालय उप संचालक छग राज्य संपरीक्षा दुर्ग, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ज्येष्ठ संपरीक्षक को कार्यालय उप संचालक छग राज्य संपरीक्षा रायपुर 2, नारायण सिंह तंवर, ज्येष्ठ संपरीक्षक को कार्यालय संयुक्त संचालक छग राज्य संपरीक्षा रायपुर 1, रोहित दास सहायक संपरीक्षक को कार्यालय उप संचालक छग राज्य संपरीक्षा रायपुर 2, सुशील कुमार देव, सहायक संपरीक्षक को कार्यालय संयुक्त संचालक छग राज्य संपरीक्षा रायपुर 1, सुश्री आफरीन रोजा, सहायक संपरीक्षक को संचालनालय छग राज्य संपरीक्षा नवा रायपुर अटल नगर में स्थानांतरित किया गया है।
More Stories
किसान से रिश्वत लेना पड़ा महंगा: तहसीलदार कार्यालय का बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
27 थानेदार बदले गए: पुलिस महकमे में हलचल, कई सालों से एक ही जगह जमे अधिकारियों का ट्रांसफर
शराब घोटाले की रकम से खरीदी सीमेंट फैक्ट्री: EOW की रिपोर्ट में खुलासा, पूर्व मंत्री लखमा के भतीजे के नाम पर हुआ सौदा