
नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत का जश्न मनाकर मायूस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का माध्यम मिल गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आप बुधवार को दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में समारोह करने जा रही है।जिसमें पंजाब व गुजरात में विधानसभा उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया जाएगा। दोनों राज्यों में आप को एक-एक सीट पर जीत मिली है । फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद से आप के कार्यकर्ता ही नहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता तक खुश नहीं थे।कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं में साफतौर पर मायूसी देखी जा रही है। यहां तक कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली की जगह दूसरे राज्यों में समय दे रहा था। खासकर पंजाब पर ही पार्टी का ध्यान था।मगर इसी बीच जिस तरह से पहले से भी लगभग दोगुने अंतर से उपचुनाव में दोनों सीटें जीत लेने से पार्टी को बल मिला है। राजनीति के जानकारों की मानें तो उपचुनाव में पांच में से दो सीटें जीत लेने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में कुछ जोश आया है। इस आयोजन में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ ही गुजरात, पंजाब, दिल्ली के आप के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
More Stories
केसीआर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती—AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दी शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं
‘थूक जिहाद’ के खिलाफ CM धामी ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, जानें क्या कहा
भारत में लोकतंत्र सिस्टम नहीं, संस्कार है, घाना की संसद में प्रधानमंत्री मोदी बोले