
भोपाल । एमपी नगर के चेतक ब्रिज के सड़क पर दौड़ रही टू-व्हीलर में अचानक आग लग जाने से देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लगभग 15 मिनट में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। बुधवार शाम को लगभग साढ़े 6 बजे एमपी नगर से आईएसबीटी की ओर एक महिला अपनी टू-व्हीलर से जा रही थी। जैसे ही वह चेतक ब्रिज पर पहुंची, गाड़ी में अचानक आग लग गई। इससे महिला ने गाड़ी को रोककर अपनी जान बचाई। अचानक हुई आगजनी की घटना से चेतक ब्रिज पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक थम गया। जिससे खासी भीड़ लग गई। एमपी नगर के ही इशान मदान नामक व्यक्ति ने फायर कंट्रोल रूम को कॉल किया। इसके बाद आईएसबीटी से दमकल मौके पर पहुंची, परंतु तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी।
More Stories
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद