गुरुग्राम |गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के अधिकारियों की बैठक बुधवार को सेक्टर-44 में हुई। इसकी अध्यक्षता शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने की। इस दौरान गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना पर चर्चा हुई।साथ ही ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के आसपास लगती सड़कों पर जाम को खत्म करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। रेलवे स्टेशन तक ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो और भोंडसी से रेलवे स्टेशन मेट्रो पहुंचेगी। मौजूदा समय में रेलवे रोड संकरी है। मेट्रो पहुंचने के बाद समस्या और बढ़ जाएगी। इससे रेलवे और मेट्रो यात्रियों के अलावा वाहन चालकों को दिक्कत होगी।
क्या-क्या बनेगा?
इस पर डीएस ढेसी ने जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अमित गोदारा को यह दिशा निर्देश जारी किए। ढेसी ने बुधवार को जीएमआरएल के अधिकारियों के साथ ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें जीएमआरएल से शैतान राम सांगवान, रजत वर्मा, एसडी शर्मा और नमीता कलसी आदि शामिल थे। बैठक में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण में आ रही अड़चनों को लेकर सबसे पहले चर्चा हुई। जीएमआरएल अधिकारियों ने ढेसी को बताया कि सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। एचएसवीपी ने मार्बल मार्केट को मलबे में मिला दिया है। हीरो होंडा चौक से सेक्टर-नौ तक कुछ मकान और दुकान बीच में आ रहे हैं। इन मकानों और दुकानों के लिए जमीन का अधिग्रहण मेट्रो की जमीन अधिग्रहण नीति के तहत किया जाएगा।
भूमिगत टनल बनाने का सुझाव दिया
रेलवे स्टेशन को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना पर काम किया जाएगा। जीएमआरएल अधिकारियों ने सुझाव दिया कि द्वारका एक्सप्रेसवे टनल की तर्ज पर स्टेशन को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए भूमिगत टनल बनाई जा सकती है। दौलताबाद रोड को चौड़ा करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा सकता है। ढेसी ने जीएमडीए अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि रेलवे स्टेशन तक बेहतर आवागमन के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया जाए।
सेक्टर-5 में इंटरचेंज स्टेशन बनेगा
जीएमआरएल अधिकारियों ने ढेसी को बताया कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मेट्रो की करीब दो किलोमीटर लंबी अलग लाइन का निर्माण किया जाएगा। भोंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन की बजाय भोंडसी से सेक्टर-पांच तक मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। सेक्टर-5 में इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। मेट्रो निर्माण के लिए करीब नौ मीटर जमीन की जरूरत होगी। इस पर चर्चा हुई कि मौजूदा समय में रेलवे रोड संकरी है। मेट्रो निर्माण के दौरान वाहन चालकों और रेलवे यात्रियों को भारी असुविधा होगी। मेट्रो निर्माण के बाद भी यातायात जाम की समस्या बढ़ेगी।

More Stories
कांग्रेस में वापसी के संकेत के बाद ACB के छापे
जोधपुर में पिता ने ही तोड़ी रिश्तों की मर्यादा
कलयुगी बेटा! ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कातिल, पिता ने 20 लाख नहीं दिए तो उतार दिया मौत के घाट