बीकानेर |राजस्थान के बीकानेर से 12वीं की छात्रा से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। दरिदों ने लड़की के साथ चलती कार में घटना को अंजाम दिया। 6 जनवरी को घटी घटना की खबर कल 11 जनवरी को सामने आई। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। वो तो गनीमत रही गांव वालों की कि उन लोगों ने समय पर लड़की को देख लिया और कार से बाहर निकाल लिया।
स्कूल, किडनैपिंग और गैंगरेप
पीड़िता रोज की तरह 6 जनवरी को अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में दो लड़कों ने उसे रोका और किडनैप करके गाड़ी में बैठा लिया। लड़के लगातार गाड़ी चलाते रहे। लड़की उन्हें गाड़ी रोक कर उतारने के लिए कहती रही, लेकिन लड़कों ने उसकी एक न सुनी और बारी-बारी से उसके साथ हैवानगी भरी वारदात (रेप) को अंजाम देते रहे।540 करोड़ का कोयला लेवी स्कैम! चुनावी खर्च और नेताओं को रिश्वत में गया पैसा? EDये भी पढ़ें:भीलवाड़ा में सरिया-हथौड़ा से मासूम बच्चों का मर्डर कर मां ने लगाई फांसी
पड़ोस के गांव वालों ने ऐसे बचाया
पीड़िता ने बताया, गाड़ी जब पड़ोस के गांव में घुसी तो स्थानीय लोगों को शक हुआ। लोगों ने गाड़ी को रुकवा दिया। इसके बाद लड़की को जबरन गाड़ी से बाहर निकालने के लिए कहा, तो आरोपी लड़के मौके से फरार हो गए। इसके बाद गांव वालों ने लड़की के घरवालों को इसके बारे में सूचना दी। इसके बाद पीड़िता के घरवाले आए और उसे अपने साथ ले गए।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
गंगाशहर के सर्किल ऑफिसर हिमांशु शर्मा ने PTI को बताया कि नापासर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि लड़की की उम्र 18 साल से ज्यादा है, जबकि आरोपी की उम्र साफ नहीं है। उन्होंने कहा, "अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है," और कहा कि मामले की जांच चल रही है।

More Stories
वेद न मानने वालों पर धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान, मचा बवाल
कांग्रेस में वापसी के संकेत के बाद ACB के छापे
जोधपुर में पिता ने ही तोड़ी रिश्तों की मर्यादा