
दतिया
शहर में दतिया के सट्टेबाजों से रुपये वसूलने वाले सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर को आखिरकार डीआईजी कृष्णावेणी देशावंतू ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। घटना के बाद से ही तीनों पुलिसकर्मी फरार हैं। उन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
वसूली कांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। 23 लाख रुपये को छुपाने में इस्तेमाल बैंक खातों की संख्या 12 सामने आई थी। इसकी जांच के लिए पुलिस टीम राजस्थान और गुजरात भी गई थी।
दरअसल सिरोल थाना क्षेत्र के एमपी सिटी के फ्लैट में बीते दिनों क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। यहां सट्टेबाजों को डरा धमकाकर गोला का मंदिर पुलिस थाने में पदस्थ एसआई मुकुल यादव क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक राहुल यादव और आरक्षक विकास तोमर ने 23 लाख 15 हजार रुपये वसूले थे। रुपये तीनों ने अपने बैंक खातों में डलवाए थे।
सिरोल थाना पुलिस ने 15 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनसे 31 मोबाइल दो लैपटॉप और दो करोड़ के हिसाब-किताब बरामद किया था। तब पता चला कि तीन पुलिसकर्मियों ने सट्टेबाजों से 23 लाख रुपये वसूले हैं। इस बात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लगी थी। मामले ने जब तूल पकड़ा तब एसपी ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और उन पर इनाम भी घोषित किया गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा है कि विभागीय जांच में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। उन्होंने ड्यूटी के दौरान सट्टेबाजों से पैसा वसूला था।
More Stories
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, अलर्ट पर अगले 5 दिन
दोस्ती में तेजाबी जहर! क्या प्लास्टिक सर्जरी लौटा देगी श्रद्धा की नेचुरल ब्यूटी
बीहड़ में फिर ठांय-ठांय, पेट्रोल पंप लूट के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर