
गुना
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सड़क हादसा सामने आया है। दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।
सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत
यह हादसा सोमवार रात करीब आठ बजे जिला मुख्यालय से महज 50 किलोमीटर दूर स्थित राघौगढ़ इलाके में हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। इसमें तीन की मौत हो गई।
दो बाइकों पर सवार थे सात लोग
राघौगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जुबैर खान ने कहा कि एक मोटरसाइकिल पर चार लोग और दूसरी मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। तभी दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
फिलहाल पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
फूड-इंस्पेक्टर नियुक्ति का झांसा देकर ₹9 लाख ऐंठे: फर्जी नियुक्ति पत्र और आई‑कार्ड की मदद से ठगी
मध्य प्रदेश बना मॉडल स्टेट: राष्ट्रीय नगरीय सम्मेलन में मिली मान्यता
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?