
इंदौर
एमपी पीएससी परीक्षा-2019 के परिणाम घोषित होने के बाद मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार 19 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक आवेदन जमा किए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 19 जनवरी 2024 से दिनांक 18 फरवरी 2024 तक जमा किए जा सकेंगे।आवेदन फार्म एमपी आनलाइन तथा एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भरे जा सकेंगे। 18 फरवरी के बाद आवेदन फार्म स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।
राज्य सेवा परीक्षा 2024 हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी तरह के किसी भी प्रकार का मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन-पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
आयु की गणना हेतु अभ्यर्थी की 10 वीं (High School) की अंकसूची में अंकित जन्मतिथि मान्य होगी। अतः अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में उक्त अंक-सूची में उल्लेखित नाम, पिता का नाम तथा जन्मतिथि का ही उल्लेख करना होगा।
More Stories
मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 34 शहरों में जलभराव
सीहोर में अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के केंद्रीय मंत्री, दी सख्त नसीहत
भोपाल में तिरंगा जलाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन