
नरसिंहपुर
मप्र के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षैत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और ग्रामीण क्षेत्र से सदैव नवयुवकों ने कमाल दिखाया है ऐसा ही कमाल समीपवर्ती बसुरिया के लघु किसान के बैटे जितैंद्र वर्मा ने थाईलैंड के पटाया में गत दिनांक 22 से 25/12/2023 में हुई वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3गोल्ड मेडल हासिल कर देश व मप्र जिला नरसिंहपुर का नाम रोशन किया, उक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत के कई खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया।
जिसमें से एक मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर निवासी जितेंद्र वर्मा पिता हरिशंकर वर्मा बसुरिया के पुत्र ने सीनियर वर्ग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए उन्होंने तीन गोल्ड मेडल हासिल किए हैं साथ ही मुख्य खिलाड़ी की ट्रॉफी भी जीती.उनकी इस सफलता पर क्षैत्र में हर्ष व्याप्त है उन्हें बधाई शुभकामनाएं देनेवालों का तांता लगा हुआ है।
More Stories
शुभमन गिल बन गए मास्टर ब्लास्टर बाद के, गावस्कर का रिकॉर्ड अब अतीत
MPCA म्यूज़ियम उद्घाटन: स्टेडियम गेट को मिलेगा कपिल देव का नाम
इंग्लैंड में फिर तबाही मचाएंगे Vaibhav Suryavanshi