
भोपाल
मिस और मिसेज सेंट्रल इंडिया ग्रैंड फिनाले का आयोजन हाल ही में गुलमोहर स्थित एक निजी होटल में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मालती राय उपस्थित थीं। इस फिनाले में मिस सेंट्रल इंडिया प्रिया तिवारी रहीं तो वहीं मिसेज (सिल्वर) नेहा तिवारी और मिसेज (गोल्ड) मनीषा आनंद रहीं। इन तीन समेत सभी प्रतिभागियों और आयोजक तथा पीजेंट मिसेज एशिया फरहा अनवर ने मीडिया से चर्चा में प्रतियोगिता के अनुभव साझा किए। एमपी नगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में फरहा अनवर ने बताया कि अब फरवरी में मिस एंड मिस्टर मध्य प्रदेश का आयोजन भोपाल में किया जाएगा। इस अवसर पर फरहा ने अपने इवेंट का अपकमिंग पोस्टर भी रिलीज किया।
अपेक्षा डाबराल ने दी रैंप पर चलने की ट्रेनिंग
फराह ने बताया कि इसके माध्यम से 14 फाइनलिस्ट्स को सेंट्रल इंडिया के अलग-अलग हिस्सों से चुनकर फिनाले में उनका कौशल दिखाने का मौका मिला। जिसमें इन कंटेस्टेंट की ग्रूमिंग से लेकर पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास का आयोजन किया गया, साथ ही क्वेश्चन आंसर राउंड को भी कैसे क्रेक करना है, कंटेस्टेंट को बताया गया। इस सम्पूर्ण आयोजन में मिसेज मध्य प्रदेश 2022 अपेक्षा डाबराल ने प्रतिभागियों को रैंप पर चलने की ट्रेनिंग दी। आधिकारिक शो प्रबंधक मृणाली तायडे एवं इवेंट की समन्वयक राबिया मुजीब थीं।
More Stories
वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, राजौरा की जगह नीरज मंडलोई बने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव
टेलिकॉम कंपनी की वजह से इंदौर की सड़क पर बना गड्ढा, नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना