
दिल्ली.
दिल्ली में महंगाई को लेकर जंतर मंतर पर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली पुलिस ने संसद घेराव को लेकर बैरिकेडिंग की है। युवा कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर संसद का घेराव करने जा रही है। विपक्षी सांसदों के निलंबन, बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने यूथ कांग्रेस के संसद घेराव में देशभर से आए हजारों युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष जारी है। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। हम इस तानशाही का डटकर मुकाबला करेंगे, फासीवादी ताकतों और उनके मंसूबों को किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। देश की लड़ाई अब युवा लड़ेगा और सत्ता के घमंड को तोड़ेगा।
''' लोकतंत्र को कुचला जा रहा है,
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है!
हम इस तानशाही का डटकर मुकाबला करेंगे, फासीवादी ताकतों और उनके मंसूबों को किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।
देश की लड़ाई अब युवा लड़ेगा और सत्ता के घमंड को तोड़ेगा!#IYCSansadGherao pic.twitter.com/ekYg2Acmde
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 20, 2023 '''
More Stories
UPPCL का ब्यूँ फैलाव: हर दो ग्राम पंचायतों में होगी एक विद्युत सखी तैनाती
पत्नी से परेशान व्यक्ति ने लगाई खुद पर आग, पड़ोसियों ने बचाने की की थी कोशिश
UP Police SI एवं आरक्षी पदों की तैयारी तेज़, सितंबर से पहले जारी योजनाएं