
कबीरधाम.
कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार किया है। दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार हो गया था। बोड़ला थाना प्रभारी टीआई व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि यह मामला 6 नवंबर का है। नाबालिक बच्ची अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए बस में बैठकर आ रही थी।
आरोपी श्यामलाल पिता वीरन राम धुर्वे ग्राम चोरभठ्ठी ने इसी दौरान बच्ची को अकेला देखकर रास्ता रोका और जान से मारने की धमकी देकर बंधक बनाकर दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्जकर किया गया।
जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर गुजरात में छुपा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम आरोपी को दहेज, जिला भरूच (गुजरात) से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लेकर आई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
More Stories
नक्सलवाद को लेकर गरमाई राजनीति: चंद्राकर और बैज के तीखे बयानों से बढ़ा सियासी पारा
सावधान! बारिश में बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर से बचें: सुरक्षा के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी: बाप-बेटे ने लूटे लाखों, तीन लोग हुए शिकार