
कांकेर.
छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री बनने के बाद कांकेर जिले प्रभारी मंत्री के रूप में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहली बार कांकेर पहुंचे। देर रात पहुंचे मंत्री ने जिला पंचायत सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों में हो रहे विकास कार्यो में देरी को लेकर जमकर फटकार लगाई।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी और विभाग की जितनी भी हितग्राही मूलक योजनाएं हैं। उनका हितग्राहियों को लाभ मिले इस बात की समीक्षा की गई है। अधिकारियों को फटकार लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय सीमा में काम पूरा करने और जो अधिकारी नहीं आये हैं उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने की बात कही है।
More Stories
छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य भागों में जमकर बरसेंगे बदरा
प्रमुख सचिव बोरा ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
सड़क पर मवेशी और तेज रफ्तार… पिकअप की चपेट में आकर दो लोगों की हुई मौत