
टीकमगढ़
प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुयश उर्फ छोटू चौबे को टीकमगढ़ जिले के जतारा से गिरफ्तार कर लिया गया है। जबलपुर पुलिस और जतारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बदमश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जतारा के खरगुपुरा तिगैला से घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
जबलपुर का रहने वाला बदमाश छोटू चौबे एक कुख्यात अपराधी है और खुद की गैंग भी ऑपरेट करता है। 1 दिसंबर 2023 को उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर जिले के गैंगस्टर अनि राज नायडू उर्फ अन्ना की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन, छोटू चौबे और उसका एक साथी आदिल खान फरार चल थे। जबलपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार रात को जबलपुर और टीकमगढ़ जिले की जतारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते छोटू को खरगुपुरा तिगैला से गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, राजौरा की जगह नीरज मंडलोई बने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव
टेलिकॉम कंपनी की वजह से इंदौर की सड़क पर बना गड्ढा, नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना