
टीकमगढ़
नगर के कुछ लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही जैसे कि आप देख रहे हैं तीन माह पहले ट्रांसफार्मर जल गया था जो कि आज तक नहीं आया है किसान हो रहे हैं बूंद बूंद को मोहताज पंप लाइन का ट्रांसफार्मर ककरवाहा इंन्दरानगर पर रखा हुआ था वह जल गया था जिससे किसानो की पूरी फसल सूख रही है वहीं पर आपको बता दे की पूरे किसानों ने आवेदन भी ओवैसी साहब को दिया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है किसान की एक ही ताकत है वह भी खेती ही सूख जाएगी तो किसान क्या करेंगे जबकि बिल पूरी तरह से ग्रामीण चुका रहे हैं उनके नाम गोपी राय भैरव कुमार तुलसी रजक आशा रजक जीत राम कुशवाहा ओजू लोधी लालचंद जैन ऋषभ जैन बुद्ध पटेल हीरा जैन.
More Stories
वनवासियों के कल्याण के लिए करें सभी प्रबंध – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्यप्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, राजौरा की जगह नीरज मंडलोई बने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव
टेलिकॉम कंपनी की वजह से इंदौर की सड़क पर बना गड्ढा, नगर निगम ने ठोका भारी जुर्माना