जयपुर|राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्ररेट इलाके में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। यहां एक कलयुगी पिता पर अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ यौन शोषण, मारपीट और डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगा है। बड़ी बेटी ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO) सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि जब वह मात्र 6 वर्ष की थी, तब उसके पिता ने पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इसी डर के साये में आरोपी पिता पिछले 12 वर्षों से अपनी बेटी का यौन शोषण करता रहा। करीब एक महीने पहले भी आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी की थी।
विज्ञापन
हैवानियत की हदें तब पार हो गईं जब आरोपी ने अपनी 15 वर्षीय छोटी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ शुरू कर दी। छोटी बेटी ने तुरंत इसका विरोध किया और अपनी बड़ी बहन को इसकी जानकारी दी। दोनों बहनों ने आपस में आपबीती साझा की और उन्हें एहसास हुआ कि उनका पिता ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है। इसके बाद दोनों ने अपनी मां को पूरी सच्चाई बताई।घर में इस घृणित कृत्य का खुलासा होने पर जब मां ने विरोध किया, तो आरोपी पिता झगड़ा करने लगा और गिरफ्तारी के डर से तीन दिन पहले घर से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म, मारपीट और पोक्सो कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। सहायक पुलिस आयुक्त ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और उनका मेडिकल करवाया। इसके अलावा, एफएसएल (FSL) टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। वर्तमान में पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

More Stories
वेद न मानने वालों पर धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान, मचा बवाल
कांग्रेस में वापसी के संकेत के बाद ACB के छापे
कलयुगी बेटा! ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कातिल, पिता ने 20 लाख नहीं दिए तो उतार दिया मौत के घाट