वरुण धवन जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद है। फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी भी हैं जिसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। बॉर्डर 2 का ट्रेलर गुरुवार यानी 15 जनवरी को रिलीज होने वाला है। ट्रेलर रिलीज से पहले बॉर्डर 2 की टीम साथ में आई और इस दौरान वरुण जिन्होंने फिल्म में कर्नल होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है, उन्होंने कहा कि ऐसा किरदार निभाना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है।
दर्शकों के भरोसे वरुण ने छोड़ी फिल्म
वरुण बोले, ट्रेलर आएगा कल और फिल्म 23 जनवरी को आएगी। दर्शक हमारे माई-बाप हैं, जो वो कहते हैं वो सरआखों पर। जनवरी 23 को वो डिसाइड करेंगे फिल्म की और मेरी किस्मत।
बॉर्डर 2 के म्यूजिक और अनु मलिक को लेकर बोले
वरुण ने आगे बॉर्डर 2 के म्यूजिक को लेकर बात की और कहा, ‘बॉर्डर का एल्बम सुपरहिट था, बॉर्डर 2 का भी एल्बम सुपरहिट होगा मेरे हिसाब से। अनु सर के साथ बहुत यादें हैं। वो हारमोनियम लेकर घर आते थे मेरे पिता को गाना सुनाने के लिए। देखिए इनकी क्या रेंज है डेविड धवन से जेपी दत्ता तक, इनकी रेंज शानदार है।’
कर्नल होशियार सिंह की पत्नी ने दिया था वरुण को आशीर्वाद
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें कर्नल होशियार सिंह की पत्नी वरुण से मिलती हैं और उनके सिर पर हाथ रखकर बोलती हैं कि तुमने बहुत बढ़िया किया है। बहुत बढ़िया, शाबाश। फिल्म बहुत अच्छी चलेगी।
वरुण धवन की ट्रोलिंग पर भड़कीं बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर, ट्रोल्स को कहा देशद्रोही
कब रिलीज हो रही बॉर्डर 2
बॉर्डर 2 के बारे में बता दें कि यह 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे पी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है। बॉर्डर 2 रिलीज होगी 23 जनवरी को यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर।

More Stories
तारा सुतारिया संग ब्रेकअप की खबरों के बीच वायरल हुआ वीर पहाड़िया का क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- ‘वक्त बुरा हो या अच्छा, बदलता
वोट देने पहुंचे अक्षय कुमार से एक लड़की ने मांगी मदद, कहा- पापा कर्जे में हैं, एक्टर बोले…
कब रिलीज होंगे रणबीर और यश के किरदार के पोस्टर? सामने आया ये अपडेट