January 15, 2026

ईरान ने बंद किया एयरस्पेस, एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, उड़ानों के रूट में बदलाव

Air India Advisory: ईरान में हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, अभी भी हालातों में सुधार नहीं हो पाया है. इसी तनाव की वजह से ईरान के ऊपर से गुजरने वाली फ्लाइटों के रूट में बदलाव करना पड़ा है. एअर इंडिया और इंडिगो एयरलाइन ने भी अपने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. ईरान के ऊपर से विमान नहीं गुजरेंगे तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था होगी, जिसमें यात्रियों का समय तय समय से ज्यादा लग सकता है, तो वहीं कुछ उड़ानों को रद्द भी किया जा सकता है. इसलिए अगर आप भी यात्रा पर जा रहे हैं तो यात्रा करने से पहले उड़ानों के स्टेटस के बारे में जरूर पता कर लें.

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी?
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ईरान में उत्पन्न स्थिति और उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण, तथा हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस क्षेत्र से गुजरने वाली एयर इंडिया की उड़ानें अब वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रही हैं, जिससे विलंब हो सकता है. कुछ एयर इंडिया की उड़ानें, जिनका मार्ग बदलना फिलहाल संभव नहीं है, रद्द की जा रही हैं. हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे जाने से पहले हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी उड़ानों की स्थिति अवश्य देख लें. इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया खेद व्यक्त करती है. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

इंडिगो ने भी यात्रियों को दी सलाह
इंडिगो एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रियों के लिए सलाह दी है, जिसमें लिखा, “ईरान द्वारा अचानक हवाई क्षेत्र बंद किए जाने के कारण, हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं. हमारी टीमें स्थिति का आकलन करने और प्रभावित यात्रियों को सर्वोत्तम संभव विकल्प उपलब्ध कराने के लिए तत्परता से काम कर रही हैं.
यह घटनाक्रम हमारे नियंत्रण से बाहर है, और आपकी यात्रा योजनाओं में हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. यदि आपकी उड़ान प्रभावित हुई है, तो हम आपको हमारी वेबसाइट पर जाकर लचीले पुनर्बुकिंग विकल्पों का पता लगाने या अपनी पसंद के अनुसार धनवापसी का दावा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम इस बदलती स्थिति में आपको सूचित रखने और आपका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद.

एविएशन एक्सपर्टों का मानना है कि ईरान में राजनैतिक तनाव और एयरस्पेस बंद होने से इसका असर वैश्विक एयर ऑपरेशंस पर दिखाई देगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के ऊपर से कोई भी फ्लाइट्स नहीं गुजर रहा है.
सभी एयरलाइनों ने वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना शुरू कर दी हैं. तो वहीं कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन ने अपने मार्ग बदल दिए या कैंसिल कर दिए. एयर इंडिया ने साफ कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.