January 15, 2026

होली की खुशियों के साथ आएगा चुनावी नतीजा! झारखंड के 48 शहरों में एक ही दिन मतदान, जानें क्या है पूरा शेड्यूल

रांची। Jharkhand Municipal Polls को लेकर झारखंड की शहरी राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राज्य के 48 नगर निकाय क्षेत्रों में फरवरी महीने में चुनाव कराए जाएंगे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब नगर निकाय चुनाव की आधिकारिक अधिसूचना कभी भी जारी की जा सकती है। चुनाव आयोग की तैयारी है कि होली से पहले पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा ली जाए।

20 जनवरी के बाद जारी हो सकती है अधिसूचना

राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 जनवरी को नगर निकाय चुनाव से जुड़ा प्रस्ताव भेजा था, जिसे सोमवार को राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई। अब यह प्रस्ताव मुख्य सचिव के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। इसके बाद राज्य चुनाव आयुक्त अलका तिवारी पूरे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगी। Jharkhand Municipal Polls की अधिसूचना 20 जनवरी के बाद किसी भी दिन जारी हो सकती है। घोषणा के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो लगभग सात दिनों तक चलेगी।

फरवरी में एक ही दिन मतदान की योजना

चुनाव आयोग की योजना के अनुसार सभी 48 नगर निकायों में एक ही दिन मतदान कराया जाएगा। मतदान 24 से 27 फरवरी के बीच किसी एक दिन होगा, जबकि मतगणना 28 फरवरी या 1 मार्च को संभावित है। इस तरह होली से पहले शहरी निकायों का गठन पूरा हो जाएगा। इन चुनावों में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के वार्ड पार्षद चुने जाएंगे।

हाईकोर्ट के निर्देश और बजट सत्र को भी मंजूरी

झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि 31 मार्च से पहले नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट पेश की जाए। इसी समयसीमा को ध्यान में रखते हुए Jharkhand Municipal Polls फरवरी में कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही राज्यपाल ने विधानसभा के बजट सत्र के कार्यक्रम को भी मंजूरी दे दी है, जिससे राज्य की राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो गई हैं।