CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का प्रकोप रहा. हालांकि प्रदेशवासियों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
छत्तीसगढ़ में हाड़ कंपाने वाली ठंड
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब अगले चार दिनों तक ठंड का असर कुछ काम होने की संभावना है. रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो फिलहाल सामान्य के आसपास बना हुआ है. इसी कारण आने वाले कुछ दिनों में ठंड के दोबारा तेज होने की संभावना नहीं जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी भारत में सक्रिय जेट स्ट्री के कारण उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं की रफ्तार फिलहाल थम गई है. इसके असर से प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट रुकने की संभावना है. वहीं बस्तर संभाग में रात का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.
अंबिकापुर सबसे ठंडा
वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम है. दुर्ग में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं दुर्ग में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसके चलते उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रभाव स्पष्ट रूप से महसूस किया गया.
रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज सुबह के समय धुंध दिखाई दी. यहां अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

More Stories
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को बड़ा झटका: 52 माओवादी कैडरों ने किया आत्मसमर्पण
भिलाई में चाइनीज मांझे का कहर: मकर संक्रांति पर श्रमिक गंभीर घायल
धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12.538 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार