December 31, 2025

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन बनेगा ‘मिनी एयरपोर्ट’! एस्केलेटर से लेकर शानदार फूड कोर्ट तक, जानें कब तक बदल जाएगी सूरत

Rajnandgaon: राजनांदगांव रेलवे स्टेशन की सूरत जल्द ही बदलने वाली है. भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का व्यापक पुनर्विकास किया जा रहा है, जिससे यह एयरपोर्ट जैसा आधुनिक और सुविधाजनक बन जाएगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अंतर्गत आने वाले इस स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है, और इसका सीधा लाभ लाखों यात्रियों को मिलेगा.

राजनांदगांव रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत
अमृत भारत स्टेशन योजना फरवरी 2023 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य देशभर के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाना है. छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव सहित कई स्टेशन इस योजना में शामिल हैं, जैसे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़. इस योजना के तहत स्टेशनों को न केवल सुंदर बनाया जा रहा है, बल्कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.

वेटिंग रूम, फूड कोर्ट समेत एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा
स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति और विरासत से प्रेरित होगा, साथ ही मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. राजनांदगांव स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. इसमें आधुनिक वेटिंग रूम, लिफ्ट और एस्केलेटर, फूड कोर्ट, फ्री वाई-फाई, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और बेहतर साइनेज शामिल हैं. प्लेटफॉर्मों का विस्तार, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण और पार्किंग क्षेत्र का विकास भी किया जाएगा.

स्टेशन के दोनों तरफ प्रवेश-निकास अलग-अलग होंगे, जिससे भीड़भाड़ कम होगी. पर्यावरण के अनुकूल उपाय जैसे सोलर पैनल और जल संरक्षण प्रणाली भी लगाई जाएंगी. यह पुनर्विकास यात्रियों के लिए बड़ा वरदान साबित होगा. रोजाना हजारों यात्री यहां से गुजरते हैं, जो मुंबई-हावड़ा मुख्य लाइन पर महत्वपूर्ण स्टेशन है. अभी स्टेशन की पुरानी इमारत और सीमित सुविधाओं से यात्रियों को परेशानी होती है, लेकिन नए रूप में यह स्टेशन आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का केंद्र बनेगा. महिलाओं और बच्चों के लिए अलग वेटिंग एरिया, एलईडी डिस्प्ले और डिजिटल सूचना प्रणाली से सफर आसान हो जाएगा. स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों की बिक्री के स्टॉल लगेंगे.

देशभर में इस योजना के तहत अब तक 155 से अधिक स्टेशन पूरी तरह आधुनिक हो चुके हैं, और 1337 स्टेशनों पर काम चल रहा है. 2025 में कई स्टेशनों का उद्घाटन हुआ, जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को आकर्षित कर रही हैं. राजनांदगांव स्टेशन का कायापलट पूरा होने पर छत्तीसगढ़ के यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा. यह योजना न केवल रेल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर के विकास में भी योगदान देगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, काम तेजी से पूरा करने का लक्ष्य है, ताकि जल्द ही यात्री नए स्टेशन का लाभ उठा सकें. यह बदलाव भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.