December 31, 2025

झारखंड निकाय चुनाव: 150 चुनाव चिन्ह फाइनल, किसे मिला ‘बल्ला’ और किसे ‘कढ़ाई’? यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Symbol Allocation को लेकर झारखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव 2026 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। रांची में राज्य निर्वाचन आयोग ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए निर्वाचन प्रतीक आवंटन आदेश-2026 जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत कुल 150 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं, जिनमें पारंपरिक प्रतीकों के साथ-साथ आधुनिक प्रतीक भी शामिल हैं। माचिस की डिब्बी से लेकर रोबोट जैसे चुनाव चिह्न मतदाताओं के लिए प्रत्याशियों की पहचान को आसान बनाएंगे।

आयोग द्वारा जारी Symbol Allocation व्यवस्था के अनुसार, इन चुनाव चिह्नों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक श्रेणी में 50-50 प्रतीक शामिल किए गए हैं। पहली श्रेणी में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के महापौर एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए मुक्त निर्वाचन प्रतीक तय किए गए हैं। ये प्रतीक उम्मीदवारों को स्वतंत्र रूप से आवंटित किए जाएंगे।

दूसरी श्रेणी विशेष रूप से वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए तैयार की गई है। आयोग का मानना है कि अलग प्रतीक सूची होने से मतदाताओं को उम्मीदवारों को पहचानने में आसानी होगी और मतदान प्रक्रिया अधिक सरल व पारदर्शी बनेगी। यह व्यवस्था शहरी चुनावों में भ्रम की स्थिति को कम करने में भी मददगार साबित होगी।

तीसरी श्रेणी में सुरक्षित चुनाव चिह्न शामिल किए गए हैं। इन प्रतीकों का उपयोग तब किया जाएगा, जब किसी निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या उपलब्ध मुक्त प्रतीकों से अधिक हो जाएगी। ऐसी स्थिति में शेष उम्मीदवारों को सुरक्षित सूची से क्रमवार प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।