December 30, 2025

400 करोड़ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 5 दिन में नहीं छू पाई 5 करोड़

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ये फिल्म अब वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने जा रही है. रणवीर की फिल्म को हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के आने से भी कोई फर्क नहीं पड़ा और उसकी ताबड़तोड़ कमाई जारी रही. धुरंधर तो हॉलीवुड फिल्म को भी कमाई में टक्कर देते हुए लगातार आगे बढ़ती रही और ये सिलसिला जारी है | हालांकि विदेशी फिल्म होने के बावजूद अवतार ने भी दमदार प्रदर्शन टिकट खिड़की पर किया है, लेकिन एक दूसरी हॉलीवुड फिल्म कमाई में फिसड्डी निकली है |

‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने 19 दिंसबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. 11 दिनों में इस फिल्म ने भारत में शानदार कमाई की है. लेकिन, इसके बाद रिलीज हुई एक अन्य हॉलीवुड फिल्म का टिकट खिड़की पर जलवा देखने को नहीं मिला है. इस पिक्चर का नाम है ‘एनाकोंडा’. ये पिक्चर 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी. इसका बजट बहुत भारी भरकम है. इसकी कमाई तगड़ी हो रही है, लेकिन भारत में नहीं. विदेशों में धूम मचा रही ये पिक्चर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सरेंडर कर चुकी है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने दम तोड़ दिया है |

404 करोड़ रुपये है बजट

एनाकोंडा एक अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है. ये एनाकोंडा सीरीज की छठी पिक्चर है. इसका डायरेक्शन टॉम गोर्मिकन ने किया है. वहीं इसकी कहानी उन्होंने केविन एटन के साथ मिलकर लिखी है. फिल्म में जैक ब्लैक, पॉल रुड, स्टीव जाह्न, थैंडीवे न्यूटन, डेनिएला मेल्चियर और सेल्टन मेलो जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. 6 दिन पहले रिलीज हुई एनाकोंडा का बजट 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 404 करोड़ रुपये है |

भारत में 5 दिनों में 5 करोड़ भी नहीं हुई कमाई

404 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी एनाकोंडा दुनियाभर में अब तक 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और अपना बजट निकाल चुकी है. लेकिन, इंडिया में इसकी हालत बहुत खस्ता है. इसने भारत में सिर्फ 1.6 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन 0.8 करोड़, तीसरे दिन 1.05 करोड़ रुपये, चौथे दिन 1.05 करोड़ रुपये और पांचवें दिन सिर्फ 35 लाख रुपये कमाए. इस हिसाब से अब तक पांच दिनों में इसकी भारत में सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये कमाई हुई है |