MP News : में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तारीफ वाले बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। उनके बयान पर बीजेपी के भीतर ही अलग-अलग सुर सुनाई दे रहे हैं। पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया था और अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुले तौर पर उनकी तारीफ कर दी है। वहीं, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान को लेकर तीखा तंज कसा है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन सच कहने का साहस हर किसी में नहीं होता। उन्होंने लिखा कि दिग्विजय सिंह ने RSS की तारीफ कर अपने साहसी होने का परिचय दिया है। विजयवर्गीय ने यह भी जोड़ा कि भले ही इस बयान से कांग्रेस के दिल्ली दरबार में उनके नंबर कम हुए हों, लेकिन उन्होंने सरदार पटेल जैसे नेताओं की परंपरा को आगे बढ़ाया है, जो सच बोलने की हिम्मत रखते थे।
दूसरी ओर, MP News में बयानबाजी और तीखी हो गई जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन की आत्मा आज दोजख में रो रही होगी और जाकिर नाइक खुद को अनाथ महसूस कर रहा होगा। उन्होंने दिग्विजय सिंह के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ने वाले नेता आज RSS की तारीफ कर रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने इसे राजनीतिक रणनीति बताते हुए कहा कि कहीं यह आने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर दबाव बनाने की कोशिश तो नहीं है। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक्स पर एक तस्वीर साझा करते हुए RSS से सीख लेने की बात कही थी, जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ।

More Stories
जीतू पटवारी के ‘वनवास’ बयान पर सियासत तेज, पीसीसी चीफ ने दी सफाई
क्या दिग्विजय सिंह की बयानबाजी के पीछे राज्यसभा सीट है बड़ी वजह? कांग्रेस इन चेहरों पर लगा सकती है दांव
Indore में न्यू ईयर 2025: धूमधाम से जश्न, पुलिस और आबकारी विभाग सतर्क