December 30, 2025

यूपी में ठंड और शीतलगर के चलते सभी स्कूल बंद, बिहार-झारखंड में भी छुट्टी का ऐलान

नई दिल्ली। यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा छाया है। इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के बाद राज्य के सभी आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी संबंधित स्कूलों में छुट्टी रहेगी। कोई स्कूल इसका पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
मीडिया रिपोर्ट में भारतीय मौसम विभाग की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक राज्य के बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भीषण कोहरे की जानकारी दी गई है। इसके अलावा आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में शीतलहर की संभावना जारी है। यूपी के अलावा बिहार में कक्षा 8वीं तक 30 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। सहरसा और नालंदा में 10वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही बड़ी क्लास के लिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव भी किया गया है।
वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना में 29 से 31 दिसंबर तक स्कूलों में सर्दी के चलते छुट्टियों घोषित कर दी है। पंजाब में भी शीतलहर के चलते 22 दिसंबर से छुट्टियां जारी हैं। अभी तक स्कूल खुलने की डेट की जानकारी नहीं आई है। ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग आगे की जानकारी देगा।