December 30, 2025

SIR सर्वे के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने 17 युवकों को पकड़ा, बांग्लादेशी होने का शक

इंदौर।  मध्य प्रदेश में एसआईआर के सर्वे का काम पूरा हो चुका है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इंदौर में 17 युवकों के बांग्लादेशी होन के शक में पकड़ा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सभी युवक बांग्लादेशी हैं और अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे. आरोपी युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के बांग्लादेशी होने की जांच कर रही है।

युवक बोले- 5 सालों से इंदौर में रह रहे हैं

पूरा मामला इंदौर के कमला नेहरू कॉलोनी के बताए जा रहे हैं. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी होने के शक में युवकों को मल्हारगंज पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस की पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वे 5 सालों से इंदौर में रह रहे हैं. और एक रेडीमेड कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं।

‘विदेशी होने पर डिपोर्ट किया जाएगा‘

बताया जा रहा है कि कमला नेहरू कॉलोनी में कुछ संदिग्ध युवकों को बिना पुलिस के सूचना दिए रहने की जानकारी मिली थी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी को युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि सभी युवकों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है. अगर जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति का देश के बाहर से कोई संबंध सामने आता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।