December 29, 2025

धुरंधर और अवतार के बीच भी नहीं रुकी कमाई, हॉरर फिल्म ने मचाया तहलका, 4 दिनों में बजट वसूल

 साल 2025 में बॉक्स ऑफिस की जंग काफी रोचक रही. इस साल कई सारी ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने फैंस का फुल ऑन एंटरटेनमेंट किया. इस साल साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों का कॉम्पिटिशन तो देखने को मिला ही साथ ही हॉलीवुड की फिल्मों ने जंग और भी रोचक कर दी. वहीं साल 2025 ही ऐसा देखने को मिला जब साउथ की छोटे बजट की कई फिल्मों ने बड़ा कमाल कर के दिखाया. इन फिल्मों में महावतार नरसिम्हा, हृदयपूर्वम, थुडारम और ट्यूरिस्ट फैमिली जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों का बजट ज्यादा नहीं था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनका अलग ही भौकाल देखने को मिला |

सर्वम माया फिल्म ने अब इस लिस्ट में ही अपनी जगह पक्की कर ली है. फिल्म ने 4 दिन में ही अपना बजट रिकवर कर लिया है और ऐसी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में ये फिल्म अपनी कमाई को काफी ज्यादा कर लेगी. फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन आ गया है. आइए जानते हैं कि सर्वम माया फिल्म ने सिनेमाघरों में 4 दिन में कितने रुपए कमा लिए हैं और इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहा है |

भारत में सर्वम माया फिल्म ने कितने कमाए?

सर्वम माया फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का भारत में कलेक्शन सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग डे पर 3.35 करोड़ रुपए का था. दूसरे दिन फिल्म ने 3.90 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4.85 करोड़ रुपए की रही. चौथे दिन यानी बीते रविवार को सर्वम माया फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत में 4 दिनों में इस फिल्म ने 17.85 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म को नए साल के मौके पर और भी फायदा देखने को मिल सकता है |

कितना रहा सर्वम माया का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

सर्वम माया फिल्म की खास बात ये है कि भारत में इस फिल्म की जितनी कमाई हो रही है उससे ज्यादा कलेक्शन तो ये फिल्म विदेशों से ही कर ले जा रही है. फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े तो और भी चौंकाने वाले हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो सर्वम माया फिल्म का भारत का तीन दिनों का ग्रॉस कलेक्शन 14.35 करोड़ रुपए का रहा था. वहीं फिल्म का 3 दिनों का ओवरसीज कलेक्शन 15.65 करोड़ रुपए का था. इस लिहाज से अगर देखा जाए तो फिल्म ने रिलीज के 3 दिनों में दुनियाभर में 30 करोड़ रुपए कमा लिए थे |

मतलब कि कम बजट के बाद भी ये फिल्म भारत में हर दिन औसतन 10 करोड़ रुपए कमा ले जा रही है. इसमें अगर रविवार के 5.75 करोड़ रुपए के कलेक्शन को जोड़ लिया जाए तो इस फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 35.75 करोड़ रुपए का हो चुका है. ये बताता है कि साउथ की रीजनल फिल्में भी क्या खास कमाल कर ले जा रही हैं |

4 दिनों में निविन पॉली की फिल्म ने वसूला बजट

साउथ एक्टर निविन पॉली के अभिनय से सजी फिल्म सर्वम माया ने 4 दिनों में ही अपना बजट वसूल लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. बजट के हिसाब से इस फिल्म की कमाई ज्यादा हो चुकी है. मतलब कि फिल्म सर्पलस में है और अब इसका मेन मकसद फिल्म की कमाई को बजट से और दूर लेकर जाना है. अगर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा दुनियाभर में पार कर जाती है तो ये फिल्म सुपरहिट साबित हो सकती है |