December 29, 2025

इलाज कर रहे डॉक्टर जाहिद का बयान……..खालिदा जिया की हालत “बेहद नाजुक”

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया की हालत “बेहद नाजुक” बनी हुई है। उनके निजी चिकित्सक ने इसकी जानकारी दी। कई स्वास्थ्य जटिलताओं से जूझ रही 80 साल की खालिदा जिया 23 नवंबर से ‘एवरकेयर’ अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उन्हें 11 दिसंबर को वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉ. ए.जेड.एम.जाहिद ने कहा, यह नहीं कहा जा सकता कि उनकी हालत में सुधार हुआ है। फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।’’
रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. जाहिद ने देशवासियों से जिया के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की। उन्होंने कहा, “अगर अल्लाह की रहमत से वह नाजुक दौर से बाहर निकल जाती हैं, तब हमें कुछ सकारात्मक खबर सुनने को मिल सकती है।”
पार्टी सदस्यों के मुताबिक, खालिदा के बेटे एवं बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने अस्पताल में दो घंटे से अधिक समय बिताकर आधी रात के आसपास रवाना हुए। स्थानीय और विदेशी दोनों चिकित्सक उनकी देखभाल में लगे हैं। उनकी बहू डॉ. जुबैदा रहमान भी उपचार प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। बीएनपी ने पहले संकेत दिया था कि वह खालिदा जिया को उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए विदेश ले जाना चाहती है। हालांकि, उनकी वर्तमान शारीरिक स्थिति हवाई यात्रा की अनुमति नहीं देती, इसलिए उनका इलाज फिलहाल देश में ही जारी है।