दिल्ली | नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. पुलिस का फोकस शराब पीकर गाड़ी चलाने, यातायात नियमों के उल्लंघन और हुड़दंग पर सख्ती से रोक लगाने पर है |
अधिकारियों के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है |
सीमाओं पर भी कड़ा पहरा
पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के दिल्ली आने की संभावना को देखते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सटी सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर के सभी प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोका जा सके |
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्टी जोन, बाजारों और ‘नाइटलाइफ’ स्थलों पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा. कनॉट प्लेस, हौज खास और प्रमुख मॉल परिसरों के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था की गई है | कनॉट प्लेस के ‘इनर सर्कल’ में केवल वैध स्टिकर वाले वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा. वहीं, इंडिया गेट पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा |
ब्रीथ एनालाइजर से होगी जांच
अधिकारी ने कहा, "यातायात पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग और स्टंटबाजी से निपटने के लिए विस्तृत योजना बनाई है. जांच बिंदुओं पर ‘ब्रेथ एनालाइजर’ का बड़े पैमाने पर उपयोग होगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने या स्टंट करने पर वाहन को तत्काल जब्त करने के निर्देश भी दिए हैं. पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारियों को पूरी रात अपने दल के साथ सड़कों पर रहने का निर्देश दिया गया है. रणनीतिक स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेगी |
इसके साथ ही नियमित सत्यापन अभियान के तहत होटल, गेस्ट हाउस, रैन बसेरे, बस और रेलवे स्टेशनों की जांच की जाएगी, ताकि अवैध रूप से रह रहे संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके |

More Stories
स्थिति पर काबू, पुलिस कार्रवाई तेज, 110 पत्थरबाज हिरासत में 25 गिरफ्तार
राकेश टिकैत बोले- ‘इन पर सुताई अभियान चलेगा’, बयान पर मचा हंगामा
फेज-2 योजना में शामिल एयरपोर्ट अंडरग्राउंड स्टेशन, मेट्रो सफर होगा आसान