CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दिसंबर महीने की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां कोहरा छाए रहने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेशभर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो पाकेट में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
अंबिकापुर सबसे ठंडा
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विंभाग के अनुसरार प्रदेश का मौसम फिलाहल शुष्क रहेगा. प्रदेश का सबसे अधिक ठंडा जिला अंबिकापुर रहा और सबसे ज्यादा गर्म जिला राजनंदगांव रहा, जिसका तापमान लगभग 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रहा.
रायपुर में कैसा रहेगा मौसम
आज रायपुर सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. शहर का अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

More Stories
CG Train Timing: नए साल से बदल जाएगी 63 ट्रेनों की समय-सारणी, जानें क्या होगा बदलाव
CM साय ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर किया नमन
क्या ‘I Love You’ कहना अपराध है? छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने महिला की मर्यादा पर सुनाया ऐतिहासिक फैसला