भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा T20I धुंध के चलते रद्द हो गया. धुंध ऐसी छाई कि लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर चौथे T20I मुकाबले में एक गेंद का खेल तो दूर, टॉस तक नहीं हुआ. अब ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि दर्शकों के पैसे का क्या हुआ? क्या वो उन्हें मिलेगा या फिर पैसा बर्बाद हो जाएगा? इसे लेकर BCCI के क्या नियम है? लखनऊ में 3 घंटे तक इंतजार चला. इस कोशिश में की किसी तरह धुंध छट जाए और मैच शुरू हो सके. मगर जब कोई हल नहीं निकला तो आखिरकार उसे रद्द किया गया, जिसके बाद फैंस निराश होकर घर लौट गए |
मैच रद्द होने पर टिकट के पैसे वापस होने के क्या हैं नियम?
अब सवाल है कि टिकट के पैसों की वापसी का क्या? क्या फैंस को पैसे मिलेंगे? इसे लेकर BCCI के 2 नियम है. पहला नियम कहता है कि अगर कोई मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हो जाता है तो उस स्थिति में टिकट बुकिंग फीस के पैसे काटकर बाकी सारा पैसा क्रिकेट फैंस को लौटा दिया जाएगा. वहीं दूसरा नियम कहता है कि अगर मैच शुरू हो जाता है और बाद में मौसम के चलते बाद में रद्द होता है तो उस स्थिति में टिकट का कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा |
लखनऊ T20 रद्द, क्या बर्बाद हो गया लोगों का पैसा?
टिकट के पैसों से जुड़ी वापसी को लेकर BCCI के नियमों को जानने के बाद लखनऊ के फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं लगती. भले ही उन्हें मैच ना देख पाने की निराशा हो मगर उनके पैसे सुरक्षित हैं. वो बर्बाद नहीं हुए क्योंकि लखनऊ में T20I मैच बिना एक भी गेंद फेंके ही रद्द हुआ है |
क्रिकेट फैंस को उनके टिकट के पैसे कब तक वापस होंगे, इसे लेकर स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर की तरफ से जल्दी ही डिटेल शेयर की जाएगी |
IND vs SA T20 सीरीज का क्या है हाल?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 T20 की सीरीज पहले 4 मैचों के बाद 2-1 से आगे हैं. कटक में खेला पहला T20 भारत ने जीता था. जबकि मुल्लांपुर में खेला दूसरा T20 साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था | वहीं धर्मशाला में तीसरे T20 में भारत ने फिर से फतेह हासिल की थी. चौथा T20I रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का 5वां और आखिरी T20I अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 19 दिसंबर को खेला जाएगा |

More Stories
VHT 2025: बिहार ने रचा इतिहास, 574 रन बनाकर तोड़े वर्ल्ड क्रिकेट के रिकॉर्ड
Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली का अगला मैच कब और किस टीम से?
पहले ही मुकाबले में छाए वैभव सूर्यवंशी, रोहित-कोहली को छोड़ा पीछे