आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होने वाली है | इस ऑक्शन से पहले कुछ दिग्गजों ने उन खिलाड़ियों का भाव लगाया है जिनपर भारी पैसा बरस सकता है. स्टार स्पोर्ट्स ने मिनी ऑक्शन से पहले एक मॉक ऑक्शन कराई जिसमें टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी भी जुड़े हुए थे. इसी मॉक ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को जबरदस्त पैसा मिला है यही नहीं सरफराज खान को भी बड़ी रकम मिली है |
कैमरन ग्रीन को 30 करोड़ से ज्यादा
स्टार स्पोर्ट्स की मॉक ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर को केकेआर ने खरीदा और उन्हें 30.5 करोड़ रुपये तक रकम मिली. केकेआर की टीम के लिए रॉबिन उथप्पा दांव लगा रहे थे और वो ग्रीन के लिए 30 करोड़ 50 लाख तक चले गए. बता दें आईपीएल ऑक्शन में इसी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा माहौल बना हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि कैमरन ग्रीन ही इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं |
सरफराज खान को चेन्नई ने दिया पैसा
मॉक ऑक्शन में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने दांव लगाया | चेन्नई को सुरेश रैना रिप्रेजेंट कर रहे थे. सरफराज खान को उन्होंने 7 करोड़ में खरीदा | ऐसा लग रहा है कि सरफराज खान पर भी आईपीएल ऑक्शन में मोटा दांव लग सकता है. ये खिलाड़ी आखिरी बार आईपीएल 2021 में खेला था. अब देखना ये है कि चेन्नई सुपरकिंग्स सरफराज पर दांव लगाएगी या नहीं |
लियम लिविंगस्टन को 19 करोड़
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को स्टार स्पोर्ट्स की मॉक ऑक्शन में 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया. लखनऊ की ओर से इरफान पठान बोली लगा रहे थे और उन्होंने इस अंग्रेज खिलाड़ी पर मोटा दांव लगाया | लिविंगस्टन पिछले सीजन आरसीबी का हिस्सा थे. ये खिलाड़ी पावर हिटिंग के अलावा स्पिन गेंदबाजी भी करता है, जिसमें ऑफ स्पिन-लेग स्पिन दोनों शामिल है |

More Stories
SA दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी ने ली गुरु से मुलाकात, क्या करेंगे सलाह मानेंगे?
Sonam Yeshe: भूटान के स्पिनर ने रचा इतिहास, 7 रन देकर झटके 8 विकेट
T20 World Cup 2026: हरभजन सिंह ने चुनी 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें, भारत को बताया प्रबल दावेदार