Dhurandhar Day 9 Collection ने बॉक्स ऑफिस पर नई मिसाल कायम कर दी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह की इस दमदार एक्शन फिल्म ने रिलीज के महज 9 दिनों में ही जबरदस्त कमाई कर ली है। फिल्म का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है और कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खास बात यह है कि रिलीज के दूसरे शनिवार यानी 13 दिसंबर को फिल्म ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने नौवें दिन अकेले 53 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही Dhurandhar Day 9 Collection ने अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसने दूसरे शनिवार को 46 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ दूसरे शनिवार को 44 करोड़ तक ही पहुंच पाई थी। इतना ही नहीं, धुरंधर ने रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘सिंबा’ के लाइफटाइम कलेक्शन 240 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया है।
अगर फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस सफर पर नजर डालें, तो पहले दिन इसने 28 करोड़ की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23 करोड़, पांचवें से सातवें दिन तक लगातार 27-27 करोड़ की कमाई की। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 207.25 करोड़ पहुंच गया था। आठवें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ कमाए और फिर नौवें दिन 53 करोड़ का धमाकेदार आंकड़ा छू लिया। अब Dhurandhar Day 9 Collection के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 292.75 करोड़ हो चुका है।
फिल्म की स्टारकास्ट भी इसकी बड़ी ताकत है। रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दमदार कहानी, शानदार म्यूजिक और एक खास आइटम सॉन्ग ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रखा है। साफ है कि आने वाले दिनों में धुरंधर और भी बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।

More Stories
अक्षय खन्ना नहीं, नए कलाकार के साथ होगी दृश्यम 3 की नई शूटिंग
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय भीड़ में घिरे, हालात बेकाबू, भीड़ के दबाव में गिरे सुपरस्टार
अक्षय जैसी भूमिका पाकर अरशद वारसी हुए उलझन में, फिल्म ‘हलचल’ की कहानी सामने आई