अजय देवगन का पूरा फोकस साल 2026 पर है. इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज हुई थी. जहां 2 फ्लॉप और दो हिट हो गई. यूं तो एक्टर के खाते पहले ही कई फिल्में हैं. जिसमें से कुछ की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. यूं तो हर एक्टर अपने करियर में कई फिल्मों को ठुकराता है. पर कई फिल्में ऐसी भी रही हैं, जब वो काम करना चाहते हैं पर दूसरा एक्टर बाजी मार जाता है | अजय देवगन के साथ भी सालों पहले ऐसा ही हुआ था. एक बड़ी फिल्म के लिए उनकी मेकर्स से बातचीत चल रही थी. मामला बनने ही वाला था कि अक्षय कुमार का फोन आ गया |
यूं तो अजय देवगन और अक्षय कुमार साथ में फिल्म कर चुके हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर भी क्लैश देखने को मिलता रहा है | पर एक ऐसा मौका था, जब 26 साल पहले अक्षय कुमार ने बड़ी फिल्म अजय की आंखों के सामने छीन ली. जबकि, इस फिल्म के लिए एक वक्त पर न ही अजय देवगन पहली पसंद थे, न ही अक्षय कुमार. सनी देओल को हीरो बनाया गया था, पर उनकी बिगड़ी बात भी अजय देवगन के काम न आई |
कैसे अक्षय ने छीन ली अजय से फिल्म?
बात है साल 1999 में आई फिल्म ‘जानवर’ की. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. जिसकी कहानी रॉबिन भट्ट और के.के. सिंह ने लिखी. जबकि, सुनील दर्शन फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. अक्षय कुमार के अलावा पिक्चर में करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी ने भी काम किया था | इस पिक्चर के लिए अजय देवगन को लगभग फाइनल कर लिया गया था. पर वीकेंड पर डायरेक्टर को अक्षय कुमार का कॉल आ गया. अक्षय ने कहा कि वो फिल्म करना चाहते हैं. अब क्योंकि उनका करियर ठीक नहीं चल रहा था, कई फ्लॉप फिल्में पहले ही दे चुके थे. फिर भी अक्षय का डेडिकेशन देख सुनील दर्शन ने उन्हें कास्ट कर लिया |
खास बात यह है कि अक्षय कुमार से पहले उनकी कभी मुलाकात नहीं हुई थी. वो जानते भी थे कि उन्हें कास्ट कर खास पैसे भी फिल्म नहीं कमा पाएगी, पर डेडिकेशन से खुश थे. पर अजय के हाथ से बड़ी फिल्म निकल गई थी. क्योंकि अजय फिल्म के लिए हामी भर चुके थे | यहां तक कि अजय और सुनील फिल्म के लीगल डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने के लिए मिलने वाले थे. पर फिर अक्षय का कॉल आया और अजय को फिल्म नहीं मिली. उन्हें बताया गया कि वो अक्षय के साथ काम करने वाले हैं |
सनी देओल बनने वाले थे हीरो
इस फिल्म में पहले सनी देओल हीरो बनने वाले थे. सुनील दर्शन से कहानी सुन फिल्म करने के लिए मान गए थे. पर ‘लंदन’ के ठंडे बस्ते में जाने को लेकर सुनील दर्शन और सनी देओल के बीच गलतफहमी पैदा हो गई. जिसके बाद सनी देओल से उनके रास्ते अलग हुए. हालांकि, जानवर हिट हुई और अक्षय के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई |

More Stories
कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक है सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’? जानें सच्चाई
400 करोड़ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 5 दिन में नहीं छू पाई 5 करोड़
रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के लिए बनाया सबसे बड़ा प्लान, खूंखार विलेन करेगी तहलका