जयपुर | जयपुर में राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का अनोखा अंदाज फिर सुर्खियों में है. सोमवार 1 दिसंबर को एयरपोर्ट के पास चाय की दुकान पर रुकने के दौरान उन्होंने गौशाला निर्माण में बाधा की शिकायत पर सीधे महिला की हथेली पर आदेश लिखकर जारी कर दिया. किरोड़ी लाल मीणा का यह आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है |
कैसे शुरू हुआ मामला
चाय की दुकान पर भीड़ इकट्ठा होते ही कई लोग अपनी समस्याएं मंत्री तक लेकर पहुंचे. खासकर दौसा से आई एक महिला ने बताया कि सरकारी कर्मचारी और कुछ बाहरी लोग गौशाला के काम में जानबूझकर अड़चन डाल रहे हैं. महिला भावुक होकर बोली कि यदि गौशाला का निर्माण नहीं हुआ तो वह धरती में समा जाएगी. महिला के पास कोई आवेदन पत्र नहीं था, ऐसे में मंत्री ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए अनोखा कदम उठा लिया |
हथेली पर लिखा आदेश
मंत्री ने कलम निकालकर महिला की हथेली पर आदेश लिख दिया कि कोई भी गौशाला के काम को नहीं रोकेगा. उसके बाद नीचे अपना नाम और दस्तखत भी किए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिख दिया कि वे स्वयं 4 दिसंबर को दौसा आ रहे हैं. मंत्री ने महिला से कहा कि यदि गौशाला का काम रोका गया तो वे खुद मौके पर खाट डालकर बैठ जाएंगे. उनकी यह शैली एक बार फिर उनके जन नेता वाली छवि को मजबूत करती दिखी |
वायरल वीडियो और अगला सवाल
घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंचा, यह देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग मंत्री की शैली पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे. प्रशासनिक स्तर पर यह भी सवाल उठ रहा है कि महिला की हथेली पर लिखा आदेश कितने समय तक प्रभावी रहेगा और जिम्मेदार अधिकारी इसे कितनी अहमियत देंगे. फिलहाल मामला चर्चा में है और सबकी नजर इस बात पर है कि गौशाला निर्माण का काम अब बिना रोकटोक आगे बढ़ता है या नहीं |

More Stories
एक ही गांव में सैकड़ों दिव्यांग! राजस्थान में चौंकाने वाला खुलासा, अफसर भी परेशान
दिल्ली–देहरादून का सफर बदलेगा! एक्सप्रेसवे की 5 खासियतें देखकर हैरान रह जाएंगे
अयोध्या को बड़ा तोहफ़ा, 52 एकड़ भूमि पर बनेगा इंटरनेशनल लेवल का मंदिर संग्रहालय