बॉलीवुड | इस साल सलमान खान भी आए, पर शुरुआत अक्षय कुमार ने की. यूं तो दोनों अकेले-अकेले ही आए हैं. बस फर्क इतना है कि सलमान खान Sikandar बनकर आए, जो फ्लॉप रही. जबकि, अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज हुईं और कोई भी फ्लॉप कैटेगरी में नहीं गई. इसी बीच खबर आई कि दोनों एक्टर एक ही प्रोड्यूसर के साथ फिल्म बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. जहां सलमान खान के साथ एक फिल्म दिल राजू प्लान कर रहे हैं. तो उसी प्रोडक्शन हाउस के तहत अक्षय कुमार की फिल्म भी आएगी. पर दोनों को साथ यानी एक ही फिल्म में देखने का सबको इंतजार है. आइए सबसे पहले सलमान और अक्षय कुमार की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं,जब दोनों साथ-साथ नजर आए. कहीं दोनों की टक्कर हर किसी को खूब पसंद आई, तो कहीं फिल्म में करोड़ों डुबा दिए |
सलमान खान और अक्षय कुमार आज भी लगातार काम कर रहे हैं. साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान खान ने एक्टिंग डेब्यू किया था. उनके करियर को 36 साल से भी ज्यादा वक्त हो गया है. जबकि, दूसरी ओर अक्षय कुमार है,जिनकी पहली फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. साथ ही उनकी फिल्म का नाम- सौगंध था. खिलाड़ी के करियर को भी 34 साल हो गए हैं. अब भी मेकर्स की पहली पसंद बने दोनों ही एक्टर को चार फिल्मों में साथ देखा गया है |
जब भाईजान और खिलाड़ी आए एक साथ
1. मुझसे शादी करोगी: साल 2004 में फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ रिलीज हुई थी. फिल्म को डेविड धवन ने प्रोड्यूस किया था, जबकि साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूसर थे. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने साथ काम किया था. इसके अलावा अमरीश पुरी, कादर खान, सतीश शाह और राजपाल यादव भी सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए थे. एक लड़की के पीछे दो लड़कों की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. दरअसल इसके ज्यादातर सीन्स तमिल फिल्म ‘कबड्डी कबड्डी’ और अमेरिकी फिल्म ‘एंगर मैनेजमेंट’ से इंस्पायर्ड बताए जाते हैं. 15 करोड़ में बनी इस पिक्चर में अक्षय कुमार और सलमान खान की टक्कर देखने को मिली थी. जिसने दुनियाभर से 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. इस पिक्चर ने 8 से ज्यादा अवॉर्ड जीते थे |
2. जान-ए-मन: 2006 में आई इस रोमांटिक कॉमेडी पिक्चर को शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया था. साथ ही साजिद नाडियाडवाला ही फिल्म के प्रोड्यूसर थे. इस फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा ने साथ काम किया था. 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज से कम रही थी |
3. तीस मार खान: इस डकैती वाली कॉमेडी फिल्म को फराह खान ने बनाया था. 2010 में रिलीज हुई फिल्म 1966 की फिल्म ‘आफ्टर द फॉक्स’ का रीमेक है. अक्षय कुमार की पिक्चर में कटरीना कैफ भी दिखाई दी थीं. जबकि, सलमान खान और अनिल कपूर फिल्म में कैमियो करते नजर आ गए थे. दरअसल सलमान ने गाने वल्लाह रे वल्लाह में स्पेशल अपीयरेंस किया था. 45 करोड़ में इस पिक्चर को बनाया गया था. जो भारत में 60 करोड़ तक पहुंच सकी थी, साथ ही फिल्म पर फ्लॉप का ठप्पा लगा था |
4. फगली: साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म FUGLY अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में बनी थी. यह ऐसी फिल्म है, जिसके लिए अक्षय पाजी ने डबल शिफ्ट में भी काम किया था. साथ ही कबीर सदानंद ने पिक्चर को प्रोड्यूसर किया था. इस फिल्म में जिमी शेरगिल, मोहित मारवाह, विजेंद्र सिंह, आरफी लांबा और कियारा आडवाणी साथ काम करते हुए दिखे थे. जबकि, फगली टाइटल सॉन्ग में अक्षय कुमार के अलावा सलमान खान भी कैमियो करते दिखाई दिए थे. दुनियाभर से 41 करोड़ कमाने वाली पिक्चर फ्लॉप रही थी |

More Stories
पंचतत्वों के शुद्धिकरण के साथ हुई सामंथा‑राज की भूत‑शुद्धि शादी, जानिए क्या है इसका महत्व
बिग प्रोजेक्ट पर खतरा! प्रभास की नई फिल्म के सामने खड़ी हो गई बड़ी मुश्किल
जया बच्चन का खुलासा: नव्या की शादी को लेकर क्यों नहीं है कोई जल्दी