भोपाल | लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर महीने में जारी की जाएगी. प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. अब तक इस योजना की 30 किस्त जारी की जा चुकी हैं. योजना के शुरू होने से अब तक यानी साल 2023 से 2025 तक 45000 करोड़ रुपये हितग्राही महिलाओं के खातों में अंतरित किए जा चुके हैं |
कब जारी होगी लाडली बहना की 31वीं किस्त?
मध्य प्रदेश सरकार हर महीने लाडली बहना योजना की राशि 10 से 15 तारीख के बीच जारी करती है. इस योजना की 30वीं किस्त 12 नवंबर को जारी की गई थी. सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपये की राशि जारी की थी. अक्टूबर महीने में जारी हुई 29वीं किस्त 1250 रुपये की थी. इसमें 250 रुपये अतिरिक्त जोड़कर 1500 रुपये नवंबर महीने में प्रदेश भर की लाडली बहनों के खातों में भेजे गए |
दिसंबर महीने में जारी होने वाली 31वीं किस्त की बात करें तो फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार ने किस्त जारी करने की तारीख के बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाडली बहना की 31वीं किस्त 10 से 15 दिसंबर के बीच जारी हो सकती है.
किन महिलाओं को मिलेगा 5000 रुपये का इंसेंटिव?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से 24 नवंबर को एक पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में लिखा था कि मध्य प्रदेश की में महिला सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह की गई है. पोस्ट में आगे लिखा कि उद्योगों में काम करने वाली लाडली बहनों को 5 हजार रुपये प्रति माह दिलाने के उद्देश्य से नारी सशक्तिकरण योजना के तहत उद्योगो की राशि उपलब्ध कराई जा रही है |
इन महिलाओं को मिलेगा इंसेंटिव का लाभ?
- लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
- मध्य प्रदेश में महिलाओं को फैक्ट्री या किसी औद्योगिक इकाई या निर्माण इकाई में काम करना अनिवार्य है.
- EPF या ESI में नाम दर्ज होना अनिवार्य है.
- हर महीने नियत वेतन मिलता हो.
लाडली बहना की किस्त का स्टेट्स कैसे चेक करें?
लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत महिलाओं के नाम के साथ उनका मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी भी जुड़ी होती है. जैसे ही राज्य सरकार लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करती है तो तुरंत मोबाइल पर किस्त के आने का मैसेज मिल जाता है. इसके अलावा हितग्राही महिलाएं https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पोर्टल पर जाकर अपने खाते से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं |

More Stories
“गीता” अद्भुत और पवित्र ग्रंथ है, जीवन की सारी जिज्ञासाओं का समाधान “गीता” में है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
इंदौर-भोपाल मार्ग पर महिला कांग्रेस की पहली वाहन रैली, नेतृत्व करेगी नए अंदाज में
MP विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, इन मसलों पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल