Rohit Sharma Gautam Gambhir Argument सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बन गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 रन की जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से आई कुछ तस्वीरों और वीडियो क्लिप ने फैंस को चौंका दिया। इन तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर गंभीर बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिससे ड्रेसिंग रूम के माहौल पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
मैच के बाद क्या हुआ?
रांची वनडे में विराट कोहली के 135 रनों और रोहित शर्मा के 57 रनों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने बेहतरीन जीत दर्ज की। लेकिन मैच के तुरंत बाद सामने आई तस्वीरों में दोनों दिग्गज—रोहित और गंभीर—एक कोने में बैठकर कुछ महत्वपूर्ण चर्चा करते दिखे। रोहित अपने हाथों से कुछ समझाते नजर आए, जबकि गंभीर ध्यानपूर्वक उनकी बात सुनते दिखे। दोनों के चेहरों पर गंभीरता साफ दिख रही थी।
क्या सच में हुई बहस?
फैंस और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Rohit Sharma Gautam Gambhir Argument किसी रणनीति या मैच से जुड़ी बात पर हुई ‘तीखी’ चर्चा हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक रूप से किसी तरह के विवाद की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन तस्वीरों ने बहस और अटकलों को खूब हवा दी है।
ड्रेसिंग रूम माहौल पर सवाल
कुछ रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि फिलहाल भारतीय वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल सामान्य नहीं है। कहा जा रहा है कि टीम के दो सीनियर खिलाड़ी—विराट कोहली और रोहित शर्मा—कोच गंभीर से बातचीत नहीं कर रहे। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी कोहली-रोहित फैंस लगातार गंभीर को निशाना बना रहे हैं, जिससे माहौल पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

More Stories
रांची में शतक के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम में वापसी को लेकर सुनाया फैसला
महिलाओं की स्टार सैलरी के सामने BPL खिलाड़ी की कमाई फीकी, चर्चा तेज
भारत के लिए जीते 2 वर्ल्ड कप, IPL में ट्रॉफी उठाई, फिर भी BPL में नहीं चुने गए