साउथ फिल्मों की बड़ी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. जानकारी के मुताबिक समांथा ने ‘द फैमिली मैन’के को-डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी रचा ली है. खबर है कि यह शादी सोमवार, 1 दिसंबर, 2025 को सुबह कोयंबटूर में ईशा योगा सेंटर में संपन्न हुई. इस दौरान के विजुअल्स भी आने शुरू हो गए हैं. जहां एक तरफ फैंस समांथा की इस खबर से हैरान हैं वहीं दूसरी तरफ कई सारे फैंस उन्हें जीवन की इस नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं |
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह शादी बेहद निजी और गोपनीय रखी गई थी. समांथा ने अपनी इस शादी को ज्यादा हाइलाइट नहीं किया और बिना किसी शोर-शराबे के अपने नए हमसफर के साथ शादी रचा ली. शादी में करीब 30 मेहमान शामिल हुए जो दोनों परिवार के करीबी थे. शादी का मुहूर्त सुबह 7 बजे तय हुआ था और यह वेन्यू ईशा सेंटर में स्थित लिंग भैरवी मंदिर बताया जा रहा है. समांथा ने इस खास मौके पर लाल रंग की साड़ी पहनी |
सद्गुरु से है जुड़ाव
समांथा का ईशा सेंटर और इसके संस्थापक जग्गी वासुदेव के कार्यक्रमों से गहरा जुड़ाव रहा है. इसलिए उन्होंने इसी जगह को अपनी शादी के लिए चुना. रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत ‘द फैमिली मैन’ से हुई थी. सामंथा और राज की नजदीकियां वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के सेट पर बढ़ी थीं. इसके बाद उन्होंने ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में भी साथ काम किया. दोनों ने हाल ही में एक प्रोडक्शन हाउस ‘ट्रालला पिक्चर्स’ शुरू किया है और ‘शुभम्’ जैसी फिल्म में भी राज ने क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है |
ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
पर्सनल लाइफ के साथ ही दोनों प्रोफेशनल फ्रंट पर भी साथ में आगे बढ़ रहे हैं. चेन्नई की पिकलबॉल टीम में भी ये दोनों को-ओनर हैं. सार्वजनिक जगहों पर दोनों को अक्सर साथ देखा गया है, यहां तक कि समांथा के नए घर के गृह प्रवेश की पूजा में भी राज के मौजूद होने की खबरें आई थीं. लेकिन दोनों इतनी जल्दी शादी कर लेंगे ऐसा अनुमान किसी ने नहीं लगाया था. फिलहाल इस शादी पर सामंथा या राज की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है |

More Stories
जया बच्चन का खुलासा: नव्या की शादी को लेकर क्यों नहीं है कोई जल्दी
सिद्धांत चतुर्वेदी की नई फिल्म का एलान, ‘रेबेल ऑफ इंडियन सिनेमा’ अवतार में छाए एक्टर
धनुष-कृति सेनन की फिल्म ने तीसरे दिन भी कमाए करोड़, बॉक्स ऑफिस पर धमाल