DGP-IGP Confrence 2025 live: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का आज रविवार को आखिरी दिन है. आज PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इस मौके लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म, काउंटर टेररिज्म, डिजास्टर मैनेजमेंट, महिलाओं की सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस और AI समेत कई अहम विषयों पर चर्चा रहेगी.
बता दें कि 28 नवंबर से रायपुर में ये सम्मेलन चल रहा है. जिसमें देशभर के सभी राज्यों के डीजीपी शामिल हुए हैं. तीन दिनों से पीएम मोदी खुद रायपुर में मौजूद हैं. आज इस कांफ्रेंस का तीसरा और आखिरी दिन है. जिसमें पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक होगी. इस बैठक में विकसित भारत सुरक्षा के आयाम विषय पर मंथन होगा. इसे साथ ही आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे पर हाई-लेवल समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में साइबर क्राइम से निपटने की रणनीति पर चर्चा होगी.
DGP ने दिया प्रेजेंटेशन
ड्रग व हथियार तस्करी नेटवर्क पर अलग-अलग राज्यों ने अपने सुरक्षा मॉडल साझा किए. पुलिसिंग में नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा पर जोर, इंटेलिजेंस नेटवर्क मजबूत करने पर निर्देश दिया गया. इसके अलावा फाइनेंशियल फ्रॉड और डिजिटल क्राइम पर अलर्ट रहने का संदेश दिया गया. ड्रोन, डार्कनेट और AI खतरों पर सत्र में मंथन भी हुआ.

More Stories
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट : संपत्ति के अधिकार पर बड़ा आदेश तलाकशुदा पत्नी को झटका, जानें बच्चों के हक में क्या आया फैसला
बीजापुर में बड़ा बदलाव , जिस कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर पैर रखना मुश्किल था, वहां बनेगी सड़क… जानें सुरक्षा के लिहाज से क्यों है खास?
कोरबा कलेक्टर पर 14 बिंदुओं की जांच पूरी, पूर्व मंत्री कंवर RTI से मांगेंगे रिपोर्ट