सूरत | रेप के दोषी नारायण साईं पर गुजरात में एक और एफआईआर दर्ज की गई है | सूरत की लाजपोर जेल में नारायण साईं की कोठरी से मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसको लेकर उसके खिलाफ जेल प्रशासन ने सचिन पुलिस स्टेशन में नई शिकायत दर्ज कराई है | दरअसल, जेल के अंदर जेलर के नाम पर पैसे वसूलने वाले ठग का मामला सामने आया था. जेल इंचार्ज दीपक भाभोर को मिली जानकारी के आधार उसे पकड़ा गया और फिर हर कोठरी में सरप्राइज चेकिंग की गई |
बैटरी अलग और सिम अलग छुपाता था नारायण साईं
चेकिंग में सेपरेट सेल की कोठरी नंबर-1 से मोबाइल फोन मिला. यह फोन दरवाजे के पीछे मैग्नेट से चिपकाया गया था. थैले के अंदर एक सिम कार्ड भी बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने यह फोन जब्त कर लिया है | बताया जा रहा है कि नारायण साईं मोबाइल की बैटरी अलग छिपाता था. सावधानी के लिए सिम कार्ड अपने पास रखता था. बैटरी को उसने सिपाही कक्ष में छुपाया था |
नारायण साईं के खिलाफ होगी कार्रवाई
एक कैदी ने तकनीक के गुप्त उपयोग का खुलासा किया है. इसके बाद से लाजपोर जेल की सुरक्षा प्रणाली पर फिर सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल पुलिस जांच तेज है और कड़े कदम उठाने की तैयारी हो रही है |

More Stories
UP की तस्वीर बदलेगी! गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज और मेरठ समेत हर शहर में मेट्रो दौड़ेगी
अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम! देवघर में बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या, जांच जारी
दिल दहला देने वाली घटना: पिता-भाई ने की प्रेमी की हत्या, बेटी ने शव से रचाई शादी, बोली- “चाहिए इंसाफ”