रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मालवाहक वाहनों के मैदान के आसपास प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। ऐसे वाहनों को रिंग रोड के रास्ते से आवागमन करना होगा। एसएसपी आवास, शिबू सोरेन आवास, अतिथिशाला और मोरहाबादी टीओपी मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
परिवार और नागरिकों की सुविधा के लिए फुटबॉल मैदान, आर्मी मैदान और डीआईजी ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रिंग रोड, चांदनी चौक और राम मंदिर मार्ग से आने वाले वाहन मोरहाबादी फुटबॉल मैदान के पास पार्क कर सकते हैं। वहीं, बूड़ी मोड़, रिम्स और करमटोली चौक मार्ग से आने वाले वाहन आर्मी मैदान में पार्क किए जाएंगे। टीआरआई मैदान में भी कार्यक्रम में शामिल वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है।
ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि मालवाहक वाहन रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने वाहन चालकों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मोरहाबादी मैदान और आसपास के इलाकों में लगभग 500 जवान तैनात किए गए हैं। डीएसपी और थानेदार भी विशेष निगरानी में रहेंगे।

More Stories
एक ही गांव में सैकड़ों दिव्यांग! राजस्थान में चौंकाने वाला खुलासा, अफसर भी परेशान
दिल्ली–देहरादून का सफर बदलेगा! एक्सप्रेसवे की 5 खासियतें देखकर हैरान रह जाएंगे
अयोध्या को बड़ा तोहफ़ा, 52 एकड़ भूमि पर बनेगा इंटरनेशनल लेवल का मंदिर संग्रहालय