राजधानी दिल्ली में फिर एक बार डॉग बाइट का मामला देखने को मिला. इस बार प्रेम नगर इलाके में पिटबुल नस्ल के डॉगी ने 6 साल के लड़के को अपना शिकार बनाया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
वीडियो में, एक पिटबुल छह साल के बच्चे की ओर दौड़ता हुआ और बच्चा भागने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे आक्रामक कुत्तों को पालने वाले मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पड़ोसी के डॉगी ने किया अटैक
पुलिस का कहना है कि यह घटना पिछले रविवार शाम को हुई, जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. बच्चा विनय एन्क्लेव में अपने घर के बाहर खेल रहा था. अचानक, पड़ोसी का पालतू कुत्ता पिटबुल सड़क पर आ गया और बिना किसी उकसावे के बच्चे पर हमला कर दिया. पिटबुल के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि कुत्ते ने उसका दाहिना कान काट लिया.
मुश्किल से बचाया गया
कुत्ते ने बच्चे का कान पकड़कर उसे जमीन पर घसीटा. बच्चे की चीख सुनकर एक महिला दौड़कर आई और बच्चे को कुत्ते से बचाने की कोशिश की. इसी बीच एक और शख्स मदद के लिए पहुंचा. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह शख्स बच्चे को सुरक्षित जगह पर ले जा रहा था, तब महिला कुत्ते को काबू करने की कोशिश कर रही थी.
पड़ोसियों की मदद से माता-पिता बच्चे को रोहिणी के बीएसए अस्पताल ले गए. बाद में बच्चे को सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे का इलाज चल रहा है. पुलिस ने कुत्ते के मालिक राजेश पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

More Stories
एक ही गांव में सैकड़ों दिव्यांग! राजस्थान में चौंकाने वाला खुलासा, अफसर भी परेशान
दिल्ली–देहरादून का सफर बदलेगा! एक्सप्रेसवे की 5 खासियतें देखकर हैरान रह जाएंगे
अयोध्या को बड़ा तोहफ़ा, 52 एकड़ भूमि पर बनेगा इंटरनेशनल लेवल का मंदिर संग्रहालय