भोपाल। राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ब्राह्मण युवक धर्म परिवर्तन का शिकार हो गया है. प्रेम जाल में फंसा कर मुस्लिम युवती ने शुभम गोस्वामी का धर्मांतरण करवाकर अमन खान बना दिया. पिछले दिनों शुभम गोस्वामी नाम के युवक ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत जहांगीराबाद थाने में की थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की थी.
कैबिनेट मंत्री ने किया हस्तक्षेप
मामले की जानकारी जब कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को लगी तो उन्होंने पीड़ित युवक से संपर्क किया और पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री के हस्तक्षेप के बाद अब आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. इसमें तीन नाम शामिल है. इसमें लड़की के माता-पिता और भाई पर जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.
पीड़ित का आरोप- गौमांस खिलाया गया
पीड़ित युवक का कहना है कि मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट होने के बाद उसे 130 दिन जमात में कर्नाटक भेजा गया. जहां उसे गौ मांस भी खिलाया गया, मस्जिद में नमाज पढ़वाई गई. इसके साथ ही तमाम मुस्लिम गतिविधियां कराई गई और उसे धमकी दी गई कि यदि वह मुस्लिम धर्म नहीं अपनाएगा तो उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा.
धर्म परिवर्तन के बदले केस वापस
इससे पहले मुस्लिम लड़की इल्मा ने युवक पर रेप का आरोप भी लगा चुकी है. इस मामले में युवक कुछ दिन जेल भी रहा है. पीड़ित युवक का कहना है कि जब वह जेल में था, तब लड़की और उसके परिवार वालों ने कहा कि यदि तुम मुस्लिम धर्म अपना लेते हो और लड़की से शादी कर लेते है तो हम केस वापस ले लेंगे. इसी के दबाव में आकर युवक ने मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट होने का फैसला किया. जब युवक मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट हो गया तो आरोपी उसकी शादी इल्मा से ना कराकर बल्कि दूसरी मुस्लिम लड़की से करने की बात करने लगे. जिसका विरोध युवक ने किया तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. परेशान युवक ने जहांगीराबाद थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के हस्तक्षेप के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. अब इस मामले में धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने वाले धाराओं की तहत कार्रवाई की जाएगी.

More Stories
Gita Mahotsav के मौके पर CM मोहन यादव ने धर्मग्रंथ की शिक्षा पर दिया संदेश
इंदौर-मुंबई यात्री ध्यान दें…तेजस एक्सप्रेस को मिली समय सीमा, कन्फर्म सीट के लिए आज ही चेक करें उपलब्धता
एमपी विधानसभा में सत्र के बीच विपक्ष ने उठाए कई सवाल, भाजपा नेताओं की बैठक में चर्चा