MP News: झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 45 दिनों का ब्लॉक लागू होने जा रहा है, जिसके चलते ग्वालियर होकर चलने वाली छह ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं. वहीं ताज एक्सप्रेस को इस अवधि में झांसी की बजाय ग्वालियर से संचालित किया जाएगा. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर वॉशेबल एप्रन हटाने और गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम 25 नवंबर से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलेगा. इस निर्माण कार्य की वजह से झांसी, ग्वालियर और आगरा के बीच रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
45 दिनों के लिए रद्द हुई झांसी-आगरा कैंट से चलने वाली ट्रेन
सबसे ज्यादा असर झांसी-आगरा कैंट के बीच रोज चलने वाली ट्रेन नंबर 11901/02 पर पड़ेगा, जिसे पूरे 45 दिनों के लिए रद्द किया गया है. इसी अवधि में झांसी-इटावा (11903/11904) ट्रेन भी नहीं चलेगी. हुबली-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल (07363/07364) समेत कई अन्य ट्रेनों को भी निर्धारित तारीखों पर बंद रखा जाएगा. मार्ग बंद होने का प्रभाव उन यात्रियों पर अधिक पड़ेगा जो ग्वालियर होते हुए झांसी या आगरा जाने के लिए इन ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं.

More Stories
MP में सत्ता-संगठन समन्वय के लिए बड़ा कदम, भाजपा कार्यालय में दो मंत्रियों की दैनिक मौजूदगी
नयागांव पुल ध्वस्त, रायसेन में लोगों की हड़कंप, फील्ड स्टाफ प्रबंधक पर कार्रवाई
Gita Mahotsav के मौके पर CM मोहन यादव ने धर्मग्रंथ की शिक्षा पर दिया संदेश