काबुली चना एक साबुत अनाज है जोकि प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है। इनको आमतौर पर लोग छोले-भटूरे, छोले-कुल्चे, छोले-चावल या चाट बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने चिली चना बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चिली चना बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में चटपटे और टेस्टी होते हैं। इनको आप डाइटिंग या वेट लॉस के दौरान नाश्ते से लेकर स्नैक में मिनटों में बनाकर खा सकते हैं। इसमें थोड़ी सी मिठास होती है जिससे ये स्वाद में चाइनीज फ्लेवर जैसे लगते हैं, तो चलिए जानते हैं चिली चना बनाने की
सामग्री-
-काबुली चना 100 ग्राम (रात भर भिगोया हुआ)
-नमक 1/2 छोटी स्पून
-कोर्न फ्लोर 2.5 बड़े स्पून
-ऑयल फ्राई के लिए
-तेल 1 बड़ा स्पून
-अदरक 1 छोटा स्पून कसा हुआ
-हरी मिर्च 2 कटी
-शिमला मिर्च 1 छोटी कटी
-सोया सॉस 1 छोटा स्पून
-सिरका 1 छोटी स्पून
-टमाटर का सॉस 2 बड़ी स्पून
-कश्मीरी लाल मिर्च 1 छोटी स्पून
-काली मिर्च पाउडर 1 छोटी स्पून
-नमक 1/4 स्पून
-कोर्न फ्लोर 1 छोटी स्पून
-हरा धनिया
रेसिपी-
- इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले भीगे हुए चने में आधा कप पानी और नमक डालकर उबाल लें।
- इसको आप एक सीटी आने तक तेज आंच और करीब 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लें।
- फिर आप चनों को पानी से निकालकर थोड़ा ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद आप चनों में 2.5 बड़े चम्मच कोर्न फ्लोर डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर आप इन चनों को करीब 5 मिनट तक सेट होने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल गर्म होने के लिए रख दें।
- फिर आप इसमें चनों को डालकर करीब 2 मिनट तक सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
- इसके बाद आप इनको निकालकर किसी छलनी में रखते जाएं।
- फिर आप चिली सॉस के लिए एक कढ़ाई में 1 बड़ा चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
- इसके बाद आप इसमें अदरक, हरी मिर्च और 1 शिमला मिर्च डालकर तेज आंच पर हल्का सा भून ले।
- फिर आप इसमें 1 स्पून सोया सॉस, 1 स्पून सफेद सिरका और 2 बड़े स्पून टोमेटो सॉस डालकर मिला लें।
- इसके बाद आप इसमें कशमीरी लाल मिर्च, काली मिर्च और नमक डालकर मिला लें।
- फिर आप एक बाउल में 1 स्पून कोर्न फ्लोर और 2-3 चम्मच पानी डालकर घोल तैयार कर लें।
- इसके बाद आप इस घोल को करीब 2 मिनट तक पकाकर चने डालें और मिला लें।
- अब आपके चटपटे और टेस्टी चिली चना बनकर तैयार हो चुके हैं।
- फिर आप इसको हरा धनिया से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

More Stories
सुबह खाली पेट चबाएं ये पत्ते…जानें किन बीमारियों में मिल सकती है राहत!
स्वाद के साथ सेहत भी! नाश्ते में बनाएं ये गुजराती हांडवो, परिवार में सब मांगेंगे बार-बार…नोट करें विधि
दाग-धब्बे गायब, स्किन बनेगी ग्लोइंग—ट्राई करें आम और मलाई पैक