इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बार फिर लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू युवती के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं। आरोपी इरफान अली ने खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की, फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसने धोखे से युवती का अश्लील वीडियो बनाया और उसी वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल कर कई दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम हैप्पी पंजाबी बताया था। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे प्रताड़ित करता रहा। एक दिन इरफान ने युवती को बेहोश कर उसके साथ रेप किया और फिर उसका वीडियो बना लिया। आरोप है कि इरफान ने अपने दोस्तों से भी युवती का रेप करवाया। इस दौरान युवती को सिगरेट से जलाया गया, जिससे उसके शरीर पर कई जगह जले के निशान हैं।
इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती को एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा और बार-बार उसके साथ अत्याचार किया। रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान युवती का जबरन गर्भपात भी करवाया गया।
आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी इरफान अली को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि इरफान पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप भी हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।

More Stories
MP में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त पर अपडेट, कई लाभार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त 5000 रुपये
MP विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, इन मसलों पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
MP में सत्ता-संगठन समन्वय के लिए बड़ा कदम, भाजपा कार्यालय में दो मंत्रियों की दैनिक मौजूदगी