इंदौर। शहर (Indore City) में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात (Traffic) हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस (Police) द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन (Violation of Rules) करने वाले वाहन चालकों (Drivers) के विरुद्ध चालानी कार्यवाही (Challan Action) भी की जा रही है।
इसी अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में लगातार नो एंट्री में भारी वाहनों पर निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल दिनांक 01 अक्टूबर की सुबह से आज 02 अक्टूबर की सुबह तक, पुलिस प्रशासन के निर्देशों व नियमों का उल्लंघन कर नो एंट्री में भारी वाहनों को लाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध, इंदौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 23 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की और उन्हें हिदायत दी गई कि आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसलिए प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।
साथ ही प्रतिबंधित मार्गो पर नो एंट्री के बोर्ड भी लगवाए जा रहे, और सभी को उसका ध्यान रख, निर्धारित समय के अनुसार ही वाहनों को चलाने और प्रशासन द्वारा दिए निर्देशो का पालन कर सहयोग करने की समझाईश दी गई।

More Stories
MP विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, इन मसलों पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
MP में सत्ता-संगठन समन्वय के लिए बड़ा कदम, भाजपा कार्यालय में दो मंत्रियों की दैनिक मौजूदगी
नयागांव पुल ध्वस्त, रायसेन में लोगों की हड़कंप, फील्ड स्टाफ प्रबंधक पर कार्रवाई