पत्रकारों ने की भेट पुष्प देकर किया वेलकम
डिंडौरी
मंगलवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय डिंडोरी में नवागत अधिकारी शिवेंद्र गुर्जर सहायक संचालक जनसंपर्क ने पदभार ग्रहण किया है। नवागत अधिकारी से मिलने जिले के प्प्रकारों ने उनके आफिस में जाकर भेट किओर इस दौरान वर्तमान जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ चेतराम अहिरवार पत्रकारों और विभागीय कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें गुर्जर को जिले में पदस्थ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर पत्रकारगण और विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

More Stories
SIR मिशन सफल: एमपी के 10 जिलों में 100% डिजिटाइजेशन, बाकी में भी तेजी
गुगल मेंप से टारगेट सेट कर मकानो में चोरी करने वाला इंटरस्टेट चोर गिरफ्तार
महीने भर बाद भी मासूम का नहीं मिला सुराग, मां ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप