
इन दिनों दलाई लामा का 90वां जन्मदिन समारोह धर्मशाला में चल रहा है। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े नामी लोग समाराेह में शामिल हो रहे हैं। हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे भी इस खास आयोजन में शामिल हुए।
रिचर्ड ने दलाई लामा का हाथ चूमा
एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में रिचर्ड गेरे दलाई लामा को देखकर खुश और भावुक नजर आए। वह दलाई लामा के करीब जाते हैं और उनका हाथ थामकर चूमते हैं। दलाई लामा भी रिचर्ड को आशीर्वाद देते हैं। थाेड़ी देर दोनों बातचीत करते हैं। फिर रिचर्ड गेरे, दलाई लामा के पीछे रखी सीट पर जाकर बैठे जाते हैं। आगे रिचर्ड दलाई लामा के जन्मदिन समारोह को देखने लगते हैं।
तिब्बती स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हैं रिचर्ड
रिचर्ड गेरे नियमित तौर पर धर्मशाला आते हैं। वह तिब्बती लोगों के मानवाधिकारों के पक्षधर हैं। वह निर्वासित तिब्बती सरकार को समर्थन देते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर इस मुद्दे को उठाते हैं। रिचर्ड गेरे तिब्बत की आजादी समर्थक हैं, इस वजह से चाइना में वह बैन कर दिए गए हैं। उन पर स्थाई प्रतिबंध लगाया गया है।
More Stories
पति का बर्थडे मनाने निकली ‘FIR’ फेम मिस चौटाला
‘रामायण’ में रणबीर की कास्टिंग पर भड़के यूजर्स
प्रियंका की तारीफ में आर माधवन ने किया पोस्ट,